Menu
blogid : 8015 postid : 1167742

बी बी सी यानि बको बको चिरकुट

all indian rights organization
all indian rights organization
  • 821 Posts
  • 132 Comments

बी बी सी यानि बको बको चिरकुट
आधुनिकता में सबसे ज्यादा इन्ही को कुछ भी कहने की अभिव्यक्ति है और अब बकने की इतनी हद हो गयी है कि इन चिरकुटों को अभी भी लगता है कि भारत में यदि आधुनिकता लानी है तो सपेरों की संस्कृति से बाहर आना होगा …………अब इन बक बक चिरकुट ( बी बी सी ) से पूछो कि अगर भारत के सपेरे ना होते तो एंटी वेनम ही ना मिलता आपको शायद पता हो कि देश के तमिलनाडु के बडागा जनजाति के हर पुरुष को अपने जीवन काल में कम सेकम २००० सांपो का जहर निकलने का मौका मिलता है और उसको बेच कर ही विदेशी कंपनी एंटी वेनम बनती है अब बक बक चिरकुट कि बात पर देश ओ ध्यान देना चाहिए और अपने देश से सांप के जहर को एंटी वेनम बनने के लिए देना ही नहीं चाहिए तब इन चिरकुटों को पता चएलगा कि भारत सिर्फ खुद को बढ़ने में ही नहीं बल्कि दूसरों को जीने का भी मौका देती है ………डॉ आलोक चान्टिया , अखिल भारतीय अधिकार संगठन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply