Menu
blogid : 8015 postid : 1145420

आइये करे चर्चा यौन उत्पीडन पर

all indian rights organization
all indian rights organization
  • 821 Posts
  • 132 Comments

इस देश में सेक्स की बात करना , उस पर चोरी छिपे साहित्य पढ़ना , यू ट्यूब  पर पिक्चर देखना और सड़क पर आती जाती लड़कियों पर फब्तियां कस्ना , उन्हें अश्लील एस एम एस भेजना एक आम बात है पर जब इस मुद्दे को समझने के लिए एक राष्ट्रिय संगोष्ठी का आयोजन कल से डॉ राजेंद्र प्रसाद डिग्री कालेज और अखिल भारतीय अधिकार संगठन कर रहा है तो ना जाने कितने पढ़े लिखे लोग इस लिए शोष पत्र पढ़ने से बच रहे है कि कौन यौन उत्पीड़न पर बोले पता नहीं ऐसे विषय पर बोलने पर लोग क्या सोचे !!!!!!!!!!!!!!! कुछ भी नहीं सोचेंगे !!!!!!!! सच मानिये जब लड़की को मरने धक्का देने वाला आज भी महिलाओ के सम्मान का पात्र है जब महिला को बिस्तर पर समझौता करने के कारण प्रगति करने की बात करने वाला शिक्षक आज तक शिक्षक संघ का अध्यक्ष है और महिला के साथ मार पीट करने वाला का संरक्षण उसको प्राप्त है और सब लोग ये जान कर भी ऐसे लोगो के चुप है तो आप अगर कुछ ऐसे संवेदन शील विषय पर बोलेंगे तो कोई कुछ कहेगा नहीं बल्कि एक नए समाज के रास्ते खुलेंगे मैंने आज जो भी लिखा है वो प्रमाणित है …………आइये समझते है क्यों हो रहा है कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न ..डॉ आलोक चान्टिया , अखिल भारतीय अधिकार संगठन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply