Menu
blogid : 8015 postid : 1143964

यौन उत्पीड़न कौन कर रहा है

all indian rights organization
all indian rights organization
  • 821 Posts
  • 132 Comments

अखिल भारतीय अधिकार संगठन ने पूरी सिद्दत से तयारी कर ली है कि १२ को कार्यस्थल पर महिलाओ के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न पर एक सार्थक बहस हो सके पर आज भी मन में यही एक सवाल है कि कई महिलाओ ने सिर्फ इस सम्मलेन में इस लिए भाग लेने से किनारा कर लिया क्योकि इसमें यौन उत्पीड़न शब्द जुड़ा है अब जो महिलाये आज भी सिर्फ इस शब्द को सुन कर दूर रहना पसंद करती हो उस देश में यदि किसी महिला के साथ ऐसा उत्पीड़न हो रहा है तो वो कैसी हिम्मत जुटाती होगी !!!!!!!!!!! इस शब्द को कहने के लिए और ऊपर से एक महिला के जानिब से कालेज में ३९ महिला शिक्षका है उनके साथ तो उस निम्न व्यक्ति ने कभी ऐसा कुछ नहीं किया तो फिर तथा कथित पीड़िता की बात केस इ सही हो सकती है अब प्रश्न ये उठता है कि महिला का उत्पीड़न करने वाले के साथ ही एक महिला कड़ी होकर क्या गंदगी को बढ़ाने में सहयोग क्यों कर रही है क्या ऐसा करके वो देश में महिला को गिराने में सहयोग कर रही है !!!!!!!!!!!!!! अब क्या आप समझ पाएंगे कि ज्यादा निम्न कौन है वो जो अपने अधिकार के लिए अपने उत्पीड़न के खालिफ आवाज तथा रही है या फिर वो महिला जो एक गंदे व्यक्ति से न जाने किस लाभ को पाने के लिए जगह जगह ये प्रचार कर रही है कि जब ३९ महिलाये सुरक्षित है तो फिर उसके साथ क्यों !!!!!!!!!  पर मैं बस यही सोच रहा हूँ कि कही ये ३९ महिलाये वही महिलाओ की तरह तो नहीं जो सम्मलेन के शब्द यौन उत्पीड़न के कारण नहीं  भाग ले रही है तो वास्तव में अपने साथ के उत्पीड़न को कैसे कह पाएंगी !!!!!!समझ रहे है ना कितनी गहरी है यौन  उत्पीड़न की जेड इस देश में तो आइये कर लेते है विमर्श १२ मार्च २०१६ को …………….सोचियेगा जरूर क्योकि हमाम में सब नंगे है ……डॉ आलोक चान्टिया , अखिल भारतीय अधिकार संगठन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply