Menu
blogid : 8015 postid : 1142572

औरत की गरिमा का अधिकार और फूहड़ विज्ञापन

all indian rights organization
all indian rights organization
  • 821 Posts
  • 132 Comments
अमूल इनर वियर बंद करेगा अपना विज्ञापन अखिल भारतीय अधिकार संगठन की मुहीम ……………….
मैंने आप से कई दिन पहले ये निवेदन किया था कि आप भी ऐसे विज्ञानों को रूकवाने में मदद कीजिये जो महिला कीगरिमा और अस्मिता के खिलाफ है और इस सन्दर्भ में इस समय संगंठन पिडिलाइट और मैगी के बाद अमूल पर काम कर रहा है जब इस कंपनी को ढूंढा तो पता चला कि अमूल का कोई अस्तित्व ही नहीं है और इसका असली नाम जे एच होज़री प्राइवेट लिमिटेड है जो त्रिपुर से संचालित होती है मैंने इसके सर्वोच्च अधिकारी को लिखा जिनका नाम नवीन है और उनको बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद ५१ अ के अंतर्गत दिए गए कर्तव्यो में कंपनी भी विधिक आदमी की तरह है और उसका भी कर्तव्य है कि वो ऐसा कोई विज्ञापन ना दिखाए जो महिला की छवि और अस्मिता को नुकसान पहुचता हो इससे देश के लोगो को लड़की के गलत मनोविज्ञान का ज्ञान हो जाता है जो बलात्कार , छेड़ छाड़ जैसी घटनाओ को बढ़वा देती है और ये लोगो को उकसाने जैसा अपराध है | मैंने उनको तो लिखा ही भारत के प्रधानमंत्री जी को भी लिखा है जिसका कंप्लेंट नंबर है Your Registration Number is : PMOPG/E/2016/००६५०४५ और उनसे कहा है कि मंत्र्यालय को निर्देश दिए जाये कि लड़की की गरिमा के विपरीत किसी भी विज्ञापन को दिखाने की संस्तुति ना की जाये | संगठन को जो करना है कर रहा है आप भी सहयोग करें और ध्यान दे कि क्या अमूल का फूहड़ विज्ञापन बंद हुआ या नहीं ये भी देश के लिए एक सेवा कार्य ही होगा आपका ………डॉ आलोक चान्टिया , अखिल भारतीय अधिकार संगठन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply